हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को सलाह, कहा-आतंकवाद से निपटना चाहते हैं, तो हम सेना भेजने को तैयार हैं - पाकिस्तान को भारत की सैना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोनीपत की राई विधानसभा में रैली को संबोधित किया. यहां राजनाथ सिंह विपक्ष पर जमकर बरसे

rajnath singh offers to pakistan for fight against terrorism

By

Published : Oct 13, 2019, 8:59 PM IST

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है. रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोनीपत जिले की राई विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान राजनाथ ने ना सिर्फ पाकिस्तान को बल्कि अपने विरोधी दल कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.

इस दौरान राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में दो बार पाकिस्तान को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ईमानदारी से आतंकवाद के खिलाफ काम करें तो भारत सहयोग करने को तैयार है. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ अगर किसी में लड़ने की ताकत है तो भारत के पास है.

वोट बैंक के लिए कांग्रेस ने नहीं हटाई धारा 370
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35a को समाप्त किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने वोट बैंक के कारण धारा 370 को समाप्त नहीं किया.

हम राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं करते, हम राजनीति केवल वोट बैंक हासिल करने के लिए नहीं करते, हम राजनीति करते हैं तो देश बनाने के लिए करते हैं. पहले केंद्र का कानून पूरे देश में लागू होता था वह जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होता था अब हमने देश में एक सविंधान बनाकर दिखाया

राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को सलाह, देखें वीडियो

'बीजेपी का फैसला इंसाफ के लिए'
इस दौरान राजनाथ सिंह ने तीन तलाक कानून का हवाला देते हुए कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर से 370 खत्म नहीं की होती तो तीन तलाक कानून भी लागू नहीं होता. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार हिंदू-मुस्लिम के आधार पर कोई फैसला नहीं करती. हम ने जो फैसला किया है वह इंसाफ और इंसानियत के आधार पर किया है, ना कि हिंदू-मुस्लिम के आधार पर.

'देश में एक संविधान, एक विधान, एक निशान'
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म करने पर कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का हस्तक्षेप लगातार बना हुआ था. आतंकवादी पाकिस्तान से आते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने फैसला किया. जो हम कहते हैं वही कर के दिखाते हैं. अब भारत में दो विधान और दो संविधान नहीं बल्कि एक संविधान और एक निशान होगा.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई नहीं पाकिस्तान के साथ
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को चेतावनी देते हुए कहा इमरान खान कहते हैं कि कश्मीर की समस्या को लेकर वह अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आवाज उठाएंगे, राजनाथ ने कहा कि उठा लीजिए. अब अंतर्राष्ट्रीय मंच भी समझता है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. इसमें किसी की कोई चलने वाली नहीं है. यहां तक कि पाकिस्तान को कश्मीर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई समर्थन प्राप्त नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी के संकल्प पत्र की हर बड़ी बात यहां पढ़िए

उन्होंने पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान को सुझाव देते हुए कहा कि जिन्ना ने दो राष्ट्र का सिद्धांत देकर भारत के दो टुकड़े कर दिए, जिसका परिणाम यह हुआ कि 1971 आते-आते पाकिस्तान के खुद भी दो टुकड़े हो गए और फिर भी अगर पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है तो यह बर्दाश्त नहीं होगा.

पाकिस्तान के फिर होंगे टुकड़े
अगर पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ भारत से कोई सहयोग मांगेगा तो भारत देगा, अगर भारत की फौज की भी पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ जरूरत होगी तो भारत पाकिस्तान को देगा, लेकिन अगर यह आतंकवाद का सिलसिला यूं ही चलता रहा तो पाकिस्तान के बिखराव को दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती. अभी तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं बाद में पाकिस्तान 10 टुकड़ों में बटेगा या पांच में यह कहा नहीं जा सकता.

राफेल पूजा पर राजनाथ सिंह की सफाई
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारी सरकार जो भी काम करती है कांग्रेस उसका बेवजह विरोध करती है. विपक्ष में रहते हुए हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के देशहित में किए कामों की तारीफ संसद में की थी.

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं देश के लिए राफेल लेकर आया. मैंने राफेल की पूजा की जिसका पर भी कांग्रेस ने अंगुलियां उठायी, लेकिन मेरे लिए देश के हर सैनिक की जिंदगी मेरी खुद की जिंदगी से कीमती है. हमारी आस्था और विश्वास को दुनिया की कोई भी ताकत दिखा नहीं सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details