हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजकुमार सैनी को मिली धमकी, 'या तो तू गोहाना छोड़ दे नहीं तो गोलियों से भून देंगे'

हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान हो गया, लेकिन मतदान के एक दिन बाद लोसुपा सुप्रीमो को धमकी भरा फोन आ गया. राजकुमार सैनी को फोन आया कि अगर उन्होंने गोहाना नहीं छोड़ा तो वो जान से मार दिए जाएंगे.

राजकुमार सैनी

By

Published : Oct 22, 2019, 8:44 PM IST

सोनीपत: या तो तू गोहाना छोड़ दे नहीं तो गोलियों से भून देंगे. मंगलवार को ये धमकी लोसुपा सुप्रीमो और गोहाना हलके से उम्मीदवार राजकुमार सैनी को दी गई. सैनी ने इस धमकी की शिकायत फोन पर प्रदेश के डीजीपी और सोनीपत की एसपी को दी है.

गुरुवार को मोहाना गांव स्थित एक कॉलेज में गोहाना हलके के वोटों की गिनती होनी है. इस कॉलेज में स्थापित मतगणना केन्द्र पर प्रत्याशियों को ई.वी.एम. जांचने के लिए बुलाया गया था. जहां राजकुमार सैनी भी गए हुए थे. तभी उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी आई.

'चार दिन पहले भी मुझे प्रताड़ित किया गया'
लोसुपा सुप्रीमो सैनी ने आरोप लगाया कि 4 दिन पहले भी उनका रास्ता रोका गया था. उनके साथ उनके वर्करों को भी जमकर प्रताड़ित किया गया. कासंडी गांव के उनके एजेंट को बुरी तरह से पीटा गया. वो अब खानपुर कलां के महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में दाखिल है.

राजकुमार सैनी को आया धमकी भरा फोन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सिद्धू की पत्नी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

'मामले में कार्रवाई करें डीजीपी और एसपी'
राजकुमार सैनी ने कहा कि क्रूरता लोगों के दिलों में भरी पड़ी है, जब कि जातिवाद फैलाने का आरोप उन पर लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस को जितनी भी शिकायतें की गईं, उन पर एक्शन नहीं हुआ. सैनी ने खुले शब्दों में कहा कि उनको जान से मारने की धमकी देने के मामले में अगर डीजीपी और एसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो वो समझेंगे कि उनकी भी शह है.

लोसुपा सुप्रीमो ने एक प्रत्याशी पर लगाए आरोप
लोसुपा सुप्रीमो ने गोहाना हलके के एक प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि उसने मतदान के दिन बूथों के अंदर बैठ कर वोटिंग को डिस्टर्ब किया. उनके अनुसार जब बीएलओ ने आरओ को शिकायत की, तब उलटे आरओ ने उसे ही अंदर करने की धमकी दे दी. बीएलओ के पास आरओ के धमकी देने की फोन की रिकॉर्डिंग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details