सोनीपत: बरोदा विधानसभा उपचुनाव के लिए लोकतंत्र सुरक्षा मंच पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने अपना नामांकन भर दिया है. राजकुमार सैनी लगातार कई दिनों से बरोदा विधानसभा में जनसभाएं कर रहे थे, लेकिन कयास लगाए जा रहे थे कि वो किसी और उम्मीदवार को चुनावी दंगल में उतार सकते हैं.
इस बीच गुरुवार को गोहाना उपमंडल परिसर में पहुंचकर उन्होंने चुनाव कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए राजकुमार सैनी ने कहा कि मेरा फॉर्म भरने का उद्देश्य यही है कि पिछली बार जींद उपचुनाव में मैंने जिस कैंडिडेट को टिकट दी थी, सरकार ने उस कैंडिडेट को खरीद लिया था. अब की बार ऐसी गलती नहीं होने दी जाएगी.