सोनीपत:गोहाना में तेज बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं किसानों कि कुछ फसलों को नुकसान भी हुआ है. हालांकि, किसानों का ये भी कहना है कि हरी सब्जियों को कुछ नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन अन्य फसलों की बिजाई के लिए ये बारिश फायदेमंद साबित होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक गोहाना में 14 एम.एम बारिश हुई है. पिछले कई दिनों से 45 डिग्री तापमान से लोग परेशान थे और देर रात तेज बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत जरूर दी है.
गोहाना में जमकर बरसे बदरा, किसानों को बिजाई में होगा फायदा किसानों का ये भी कहना है कि देर रात बंपर बारिश से अन्य फसलों की बिजाई में काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि धान की फसल का सीजन भी नजदीक है, और इसके असावा बाजरा, जवार जैसी फसलों के लिए भी तेज बारिश वरदान साबित होगी.
बहरहाल, गोहाना में किसानों की सब्ज़ियों को नुकसान हुआ है. वहीं अन्य फसलों की सही समय पर बिजाई करने का मौका मिलने से किसानों के चेहरे खिले हुए भी दिखाई दिए. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को भी गोहाना में बारिश हो सकती है.