हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: 2 दिन से हो रही बारिश ने बढ़ाई अन्नदाता की चिंता - बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किल गोहाना

उत्तरी हरियाणा में ठंडी हवा चलने और घने बादलों के छाए रहने के साथ दो दिन से तेज बारिश हो रही है. बारिश होने से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दूसरी तरफ ये बारिश किसानों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है.

raining in gohana
2 दिन से हो रही बारिश ने बढ़ाई 'अन्नदाता' की चिंता

By

Published : Mar 6, 2020, 5:45 PM IST

सोनीपत: गोहाना में लगातार दो दिन से बारिश हो रही है. जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि नीची जगह वाले खेतों में जलभराव शुरू हो चुका है. जो उनकी फसल को खराब कर सकता है. वहीं बारिश के साथ चल रही तेवाओं के चलते गेहूं की फसलें अपने आप गिर रही हैं.

गौरतलब है कि उत्तरी हरियाणा में ठंडी हवा चलने और घने बादलों के छाए रहने के साथ दो दिन से तेज बारिश हो रही है. बारिश होने से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दूसरी तरफ ये बारिश किसानों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है.

गोहाना: 2 दिन से हो रही बारिश ने बढ़ाई अन्नदाता की चिंता.

तापमान में आई गिरावट

अगर बात तापमान की बात करें तो बारिश होने से पहले गोहाना में तापमान 30 से ऊपर था, लेकिन ठंडी हवाओं और बारिश के कारण 15 डिग्री तापमान पहुंच गया है. किसानों का कहना है कि अगर बारिश नहीं रुकी तो उनकी गेंहू की फसल को नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़िए:CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी ITI में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक

किसान सतवीर ने कहा कि लगातार दो दिन से बारिश हो रही है, जो आगे भी जारी रहने की संभावना है. अगर जल्द बारिश नहीं रुकी तो फसल को ज्यादा नुकसान हो सकता है. वहीं कृषि अधिकारी डॉ. राजेंद्र मेहरा ने बताया बारिश से ऊंचाई वाले खेत को फायदा होगा, लेकिन नीचे वाले खेतों में पानी भरने से नुकसान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details