सोनीपत:उत्तरी हरियाणा में ठंडी हवा चलने और घने बादलों के छाए रहने के साथ झमाझम बारिश हुई. बारिश के साथ-साथ हल्की ओलावृष्टि भी हुई.
ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के आसार थे, जिसका आज गोहाना में असर देखने को मिला. सुबह से ही बारिश हुई और कुछ मिनट ओलावृष्टि भी हुई. हालांकि ओलावृष्टि ज्यादा देर नहीं हुई.
गोहाना में तेज बारिश के साथ हुई हल्की ओलावृष्टि, देखें वीडियो तापमान में गिरावट दर्ज
ओलावृष्टि 2 मिनट से लेकर 5 मिनट तक रही, लेकिन बारिश सुबह से ही रुक-रुक कर तेज हुई जिससे दोबारा से ठंड बढ़ गई है. तापमान की बात करें तो पहले 30 से ऊपर का तापमान था. ठंडी हवाओं के कारण 20 डिग्री तापमान आ गया.
ये भी जानें-तमिलनाडु से बैंक चोरी का आरोपी सोहना में गिरफ्तार, चार किलो सोना चुराने का आरोप
गोहाना शहर निवासी चरण दास ने बताया कि सुबह से ही तेज बारिश हो रही है और कुछ ओलावृष्टि भी हुई है. जिसके कारण दोबारा से ठंड बढ़ गई. कुछ दिन पहले मौसम खराब होने की सूचना मिली थी. इसको लेकर आज मौसम खराब हुआ है. हालांकि, फसल के नुकसान होने की खबरें नहीं आई हैं.