सोनीपत: हरियाणा में अब की बार मानसून की बारिश उम्मीद से ज्यादा हुई है. इस बारिश का कुछ किसानों को फायदा मिला तो कुछ किसानों को बारिश से नुकसान हुआ है. धान की फसल लगाने वाले किसानों को बारिश का लाभ हुआ है. वहीं, सब्जी उगाने वाले किसानों को ज्यादा बारिश होने का नुकसान उठाना पड़ा है.
तोरी, लौकी, करेला, कद्दू, खीरा, टमाटर, पालक, धनिया और मिर्च आदि की फसलों को ज्यादा बारिश ने बर्बाद कर दिया है. गोहाना क्षेत्र में किसानों ने करीब 500 से 600 एकड़ में सब्जी उगाई थी. उन्हें उम्मीद थी कि फसल अच्छी होगी तो फायदा मिलेगा. लेकिन किसानों को घाटा उठाना पड़ा है. किसानों को उनकी लागत तक नहीं मिली है.
किसानों को हुआ भारी नुकसान
किसान वीरेंद्र सिंह, विकास और नफे सिंह ने बताया कि ज्यादा बारिश की वजह से आपकी बार सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है. किसानों ने बताया कि अबकी बार बारिश की वजह से बेल वाली सब्जियों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. जो लागत सब्जी की फसल में लगाई थी वो भी अब की बार पूरी नहीं हुई है. किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
प्रशासन ने माना हुआ नुकसान
बागवानी विभाग के फिल्डमैन संदीप सांगवान ने बताया कि आपकी बार गोहाना उपमंडल में ज्यादा बारिश होने की वजह से बेल वाली सब्जियों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. हरियाणा सरकार ने बेल वाली सब्जी को बास लगाकर फसल लगवाने के लिए निर्देश दिए हैं. उस पर सब्सिडी भी दी जाती है लेकिन ज्यादातर किसान जमीन में ही अपनी बेल वाली सब्जियों की फसल लगाते हैं. उन्होंने कहा कि बारिश आने की वजह से नुकसान पहुंचता है.