हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेलवे ने लिया ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान, दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में घटाया स्टाफ - कोरोना संक्रमण सोनीपत

ईटीवी भारत हरियाणा की खबर के बाद रेलवे हरकत में आया और रेलवे ने सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को दिल्ली जाने से मना कर दिया.

Railways takes cognizance of ETV Bharat news reduced staff in special trains going to Delhi
रेलवे ने लिया ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान, दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में घटाया स्टाफ

By

Published : Jun 2, 2020, 12:15 PM IST

सोनीपत: ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. लॉक डाउन के चलते देशभर में केवल जरूरी सेवाएं देने वाली माल गाड़ियां चलाई जा रही हैं, इन ट्रेनों के संचालन से सम्बंधित कर्मचारी दिल्ली के आसपास के राज्यों में रहते हैं, जिन्हें आने-जाने के लिए सोनीपत से स्पेशल ट्रेनें चलाई हुई हैं.

ईटीवी भारत ने दिल्ली के रेलवे कनेक्शन की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद से रेलवे हरकत में आया और रेलवे ने सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को दिल्ली जाने से मना कर दिया. हालांकि अभी इन ट्रेनों में जरूरी सेवाएं देने वाली ट्रेनों के चालक और अन्य स्टाफ को भेजा जा रहा है. आरपीएफ और राजकीय रेलवे पुलिस के कर्मचारी सोनीपत में ठहर गए और जो कर्मचारी दिल्ली गए उनसे दिल्ली से वापस ना लौटने की शर्त पर जाने दिया गया.

रेलवे ने लिया ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान, रिपोर्ट देखें.

रोज आवाजाही से संक्रमण में हुई बढ़ोत्तरी

राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के कईं जिलों में दिल्ली कनेक्शन के चलते कोरोना के केसों में इजाफा हो रहा है. सोनीपत में भी दिल्ली से आये लोगों की वजह से कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 26 पाकर पहुंच गया है, इसी वजह से दिल्ली की तमाम सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया.

आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली जाने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से हरियाणा में कोरोना कनेक्शन पाया गया, जिसके बाद से हरियाणा से लगती दिल्ली की तमाम सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. दिल्ली से किसी भी कर्मचारी की सोनीपत आने पर पूरी तरह से पाबंदी है, लेकिन रेलवे पुलिस और अन्य कर्मचारियों को हर रोज इन्ही ट्रेनों से दिल्ली लाया और पहुंचाया जाता था.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 74

ABOUT THE AUTHOR

...view details