सोनीपत: रेलवे विभाग (Sonipat Railway Department) में तैनात कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत हई है. रेलवे कर्मचारी की मौत की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया. रेलवे कर्मचारी की किन कारणों से मौत हुई है? फिलहाल इसकी जांच जीआरपी पुलिस गहनता से कर रही (Railway worker died in sonipat) है.
सोनीपत में रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत, GRP कर रही गहनता से जांच
सोनीपत में रेलवे कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत हो (Railway worker died in sonipat) होने की खबर है. मृतक की पहचान संदीप नाम से हुई है. जो गढ़ी घसीटा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे कर्मचारी संदीप सोनीपत के गढ़ी घसीटा गांव का रहने वाला है. संदीप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी के तौर तैनात था. बताया जा रहा है कि संदीप देर रात नई दिल्ली से सोनीपत आ रहा था. उसी दौरान संदीप ट्रेन के नीचे आ गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. संदीप के शव की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस (Sonipat GRP) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेजा.
जीआरपी थाना पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई. वहीं जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी कि माल गोदाम के पास एक शख्स का शव मिला है. शिनाख्त में पता चला कि मृतक रेलवे विभाग में नई दिल्ली स्टेशन पर तैनात संदीप है, जो गढ़ी घसीटा गांव का रहने वाला है. संदीप रेलवे क्वांट्स मैन के पद पर तैनात था. जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि अभी मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आशंका है कि ट्रेन से गिरने के चलते संदीप की मौत हुई है.