सोनीपत/गोहाना:किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर गोहाना में भी देखने को मिला. गोहाना रेलवे स्टेशन पर किसान दोपहर 12 बजे ही आना शुरू हो गए. इस दौरान किसानों ने रेलवे लाइव पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की.
किसानों ने कहा कि जब तक कृषि काले कानून वापस नहीं होंगे तबतक उनका ये आंदोलन जारी रहेगा. किसानों ने कहा कि वो लगातार 80 दिनों से भी ज्यादा वक्त से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
किसानों ने सरकार के खिलाफ की नाकेबाजी
किसान नेताओं ने कहा कि किसानों में काफी गुस्सा भी है क्योंकि पिछले काफी समय से सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए नहीं बुलाया. हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कई बार कह चुके हैं कि हमारे प्रधानमंत्री किसानों से बात करने के लिए सिर्फ एक कॉल की दूरी पर हैं, लेकिन हालात से ऐसा नहीं लगता कि सरकार किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़िए:रेल रोको अभियान: घरौंडा रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पहुंचे किसान
इसलिए किसान सयुक्त मोर्चा के द्वारा आज रेल रोको अभियान चलाया गया. किसान सयुक्त मोर्चे के नेता और किसान चाहते हैं कि किसी भी तरीके से सरकार पर दबाव बनाया जाए. अब देखने वाली बात होगी कि सरकार पर किसानों की तरफ से दबाव बनाया जाएगा या नहीं और सरकार 3 कृषि कानून वापस लेती है या नहीं.