सोनीपत:खरखौदा के फिरोजपुर बांगर के औद्योगिक क्षेत्र में चलाई जा रही दो फैक्ट्रियों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान सामने आया कि दोनों ही फैक्ट्रियां बगैर मंजूरी के चलाई जा रही है. वहीं फैक्ट्रियों में भारी मात्रा में केमिकल बिना मानकों के अनुरूप रखा गया था.
बता दें कि ये छापेमारी गुप्त सूचना पर की गई. जिसका नेतृत्व पंचकूला के असिस्टेंट स्टेट ड्रग कंट्रोलर मनमोहन तनेजा ने किया. टीम में रोहतक और सोनीपत के अधिकारी भी शामिल रहे.
दो फैक्ट्रियों में छापेमारी
दरअसल, विभाग को जानकारी मिली थी कि फिरोजपुर बांगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में अवैध तरीके से फैक्ट्री चल रही है. जिस पर एस्सिटेंट स्टेट ड्रग कंट्रोलर मनमोहन तनेजा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जांच के लिए भेजा गया. टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो औद्योगिक क्षेत्र में डीप कोटिंग इंडस्ट्री के नाम से नेल पॉलिश बनाने की दो फैक्ट्रियां चल रही थी.