सोनीपत:शुक्रवार को मशहूर पंजाबी गायक हरभजन सिंह मान सिंघु बॉर्डर पहुंचे और उन्होंने किसानों का समर्थन किया. हरभजन मान ने कहा कि हमारे किसान भाई यहां पर बैठे हैं और हम लगातार किसी ना किसी रूप में उनकी सेवा कर रहे हैं.
उन्होंने युवा किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से अब तक ये आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चला है उसकी सराहना करनी चाहिए और मैं उनको बड़ा भाई होने के नाते ये भी कहना चाहूंगा कि वो इसी तरह इस आंदोलन को चलाएं रखें और हम जल्द ही इस मुहिम में फतह हासिल करेंगे.