हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: रोजाना किसानों को ढाई क्विंटल दूध बांट रहे लुधियाना के छात्र - सिंघु बॉर्डर दूध वितरण

पंजाब के लुधियाना जिले से आए छात्र दिन रात किसानों की मदद कर रहे हैं. छात्रों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वो 26 नवंबर से सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं.

punjab student distributing milk singhu border
पंजाब के छात्र सिंघु बॉर्डर पर रोज बांट रहे ढाई क्विंटल दूध

By

Published : Dec 8, 2020, 9:54 AM IST

सोनीपत: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन 13वें दिन में प्रवेश कर चुका है. आज किसानों की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है. वहीं किसानों की मदद के लिए आम लोग भी सामने आ रहे हैं. कोई सब्जियां, कोई रोटियां तो कोई दूध दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों तक पहुंचा रहा है.

इसी कड़ी में पंजाब के लुधियाना जिले से आए छात्र भी दिन रात किसानों की मदद कर रहे हैं. छात्रों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वो 26 नवंबर से किसानों की मदद कर रहे हैं. वो रोज दूध और पानी किसानों तक पहुंचा रहे हैं.

रोजाना किसानों को ढाई क्विंटल दूध बांट रहे लुधियाना के छात्र

छात्रों ने बताया कि वो हर रोज करीब ढाई क्विंटल दूध फ्री में किसानों को देते हैं. इसके बाद दोपहर के बाद वो किसानों को पानी देने का काम करते हैं और फिर रात में पास में ही लगे लंगर में किसानों की सेवा करते हैं. छात्रों ने आगे कहा कि जबतक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा, तबतक वो इसी तरह किसानों की मदद करते रहेंगे.

ये भी पढ़िए:असंध: CM के प्रोग्राम से पहले फूटा गांव वालों का गुस्सा, टेंट उखाड़े, कुर्सियां फेंकी, हेलिपैड भी उखाड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details