सोनीपत: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन 13वें दिन में प्रवेश कर चुका है. आज किसानों की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है. वहीं किसानों की मदद के लिए आम लोग भी सामने आ रहे हैं. कोई सब्जियां, कोई रोटियां तो कोई दूध दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों तक पहुंचा रहा है.
इसी कड़ी में पंजाब के लुधियाना जिले से आए छात्र भी दिन रात किसानों की मदद कर रहे हैं. छात्रों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वो 26 नवंबर से किसानों की मदद कर रहे हैं. वो रोज दूध और पानी किसानों तक पहुंचा रहे हैं.