सोनीपत: सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर मुरथल के पास एक तेज रफ्तार पंजाब रोडवेज की बस ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को टक्कर मार (Punjab Roadways bus and scooty accident) दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो (Husband wife died in accident in Sonipat) गई. सूचना मिलने के बाद मुरथल थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सोनीपत के सिविल अस्पताल भेजा. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मोहम्मदपुर रमजान निवासी राकेश अपनी पत्नी कमलेश के साथ स्कूटी पर सवार होकर सोनीपत दवाई लेने के लिए आ रहे थे. जैसे ही वह नेशनल हाईवे-44 पर मुरथल के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही पंजाब रोडवेज की बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार (scooty accident in Sonipat) दी. टक्कर के बाद राकेश और कमलेश सड़क पर गिर गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई. सूचना के बाद मुरथल थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.