सोनीपत:पंजाब और हरियाणा के किसान लगातार दिल्ली कूच कर रहे हैं. दिल्ली कूच कर रहे किसानों की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. पंजाब से दिल्ली जा रहे किसान चरणजीत सिंह अपनी दो बेटियों को भी साथ लाए हैं. उनकी दो बेटियां बस पर रखे नगाड़े को बजा रही हैं और खास बात ये है कि उनके साथ बाज भी बैठा है. ये नजारा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है.
किसान चरणजीत सिंह ने बताया कि वो अपनी दोनों बेटियों को साथ लेकर आए हैं और वो नगाड़ा बजा रही हैं और उनके साख एक बाज बैठा है. उन्होंने बताया कि इस काले कानून को लेकर हम लड़ते रहेंगे और इस लड़ाई में अपनी संतान को भी झोंक देंगे.