हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब की बेटियों ने सरकार को जगाने के लिए बजाया नगाड़ा, साथ में बैठा है बाज - punjab farmers protest

पंजाब से दिल्ली जा रहे किसान चरणजीत सिंह अपनी दो बेटियों को भी आंदोलन में साथ ले जा रहे हैं. उनकी दो बेटियां बस के ऊपर रखे नगाड़े को बजा रही हैं और खास बात ये है कि उनके साथ बाज भी बैठा है. ये नजारा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है.

punjab girls protesting against farm laws
punjab girls protesting against farm laws

By

Published : Dec 3, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 5:13 PM IST

सोनीपत:पंजाब और हरियाणा के किसान लगातार दिल्ली कूच कर रहे हैं. दिल्ली कूच कर रहे किसानों की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. पंजाब से दिल्ली जा रहे किसान चरणजीत सिंह अपनी दो बेटियों को भी साथ लाए हैं. उनकी दो बेटियां बस पर रखे नगाड़े को बजा रही हैं और खास बात ये है कि उनके साथ बाज भी बैठा है. ये नजारा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है.

किसान चरणजीत सिंह ने बताया कि वो अपनी दोनों बेटियों को साथ लेकर आए हैं और वो नगाड़ा बजा रही हैं और उनके साख एक बाज बैठा है. उन्होंने बताया कि इस काले कानून को लेकर हम लड़ते रहेंगे और इस लड़ाई में अपनी संतान को भी झोंक देंगे.

पंजाब की बेटियों ने सरकार को जगाने के लिए बजाया नगाड़ा, साथ में बैठा है बाज

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन के साथ जारी है ऑनलाइन शिक्षा, ये है पंजाब से आए अमनदीप की कहानी

चरणजीत सिंह ने कहा कि सच्चाई की जीत के लिए उनकी बेटियां नगाड़ा बजा रही हैं. बाज कभी गुलाम नहीं रहता और हमारे गुरु गोविंद सिंह भी अपने साथ रखते थे. बाज जीत की निशानी है.

वहीं अन्य किसानों ने बताया कि जिस तरह से बाज छोटे पंछियों को खा जाता है. वैसे ही मोदी भी हमारे छोटे किसानों को खा रहा है. किसान की खेती नहीं रहेगी तो किसान अपनी बच्चियों को कैसे पालेगा. बार-बार मरने से अच्छा एक बार मर जाना ठीक है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details