हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर: किसानों को सर्दी ना लगे इसलिए पंजाब से एक ट्रॉली कंबल आए

कृषि कानून को लेकर अभी तक सरकार से सुलह की हर कोशिश नाकाम हो चुकी है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब बीजेपी के नेताओं से बैठक की है.

Punjab farmers singhu border blanket
किसानों को सर्दी ना लगे इसलिए पंजाब से एक ट्रॉली कंबल आए

By

Published : Dec 13, 2020, 10:40 PM IST

सोनीपत: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब उत्तरी भारत में भी देखने को मिल रहा है. लगातार बढ़ती ठंड से सड़कों पर डटे किसानों को परेशानी हो रही है. इसी को देखते हए पंजाब के किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में कंबल और राजाई भरकर सिंघु बॉर्डर पर लाए हैं.

राजाई और कंबलों को सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बांटा जा रहा है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तक तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

किसानों को सर्दी ना लगे इसलिए पंजाब से एक ट्रॉली कंबल आए

बता दें कि किसान 18 दिन से कृषि कानून के विरोध को लेकर सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं. बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसानों के कुछ जत्थे दिल्ली कूच कर रहे हैं. अब राजस्थान के किसान भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. जिन्हें रोकने के लिए हरियाणा बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-जयपुर हाइवे पर किसानों का प्रदर्शन, दिल्ली जाने के लिए रूट डायवर्ट

कृषि कानून को लेकर अभी तक सरकार से सुलह की हर कोशिश नाकाम हो चुकी है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब बीजेपी के नेताओं से बैठक की है. जबकि राजनाथ सिंह की पहल पर नोएडा के चिल्ला बॉर्डर से किसान हट गए हैं. किसान नेताओं ने रविवार को हुई बैठक में फैसला किया कि किसान सिंधु, टिकरी, पलवल, गाजीपुर सहित सभी नाको पर अनशन पर बैठेंगे. इन सभी स्थानों पर किसान नेता नेता अनशन पर बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details