सोनीपत:तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान बीते कई दिनों से आंदोलरत हैं. किसानों का साफ कहना है कि जब तक तीनों कानून रद्द नहीं किए जाते उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. खास बात ये है कि इस किसान आंदोलन में किसानों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है. ठंडे का मौसम भी किसानों के हौसले के सामने घुटने टेकता दिख रहा है.
ईटीवी भारत की टीम भी किसानों के साथ बस में सफर करके सिंघु बॉर्डर पहुंची. ये किसान पंजाब के मानसा से सिंघु बॉर्डर पहुंचे. किसानों ने कहा कि वो कृषि कानूनों में किसी भी तरह का कोई संशोधन नहीं चाहते. उनकी एक ही मांग है कि कानून रद्द किए जाएं.