हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने तोड़ा दम, अब तक 16 किसानों की हुई मौत - पंजाब किसान मौत सोनीपत

सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर बुधवार को एक और किसान ने हृदय गति रुकने के चलते दम तोड़ दिया. अब सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की संख्या 16 हो गई है.

Punjab farmer dies on Singhu border in sonipat
Punjab farmer death sonipat

By

Published : Feb 3, 2021, 8:49 PM IST

सोनीपत:केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में 25 नवंबर से ही किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. एक तरफ जहां किसान धरना देने के लिए सोनीपत के सिंघु दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. वहीं सोनीपत सिंघु बॉर्डर से धरनारत किसानों की मौत की खबरें भी सामने आ रही हैं.

सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान धरने में एक और किसान ने आज दम तोड़ दिया. मृतक किसान की पहचान जसमेल निवासी पंजाब बरनाला के रूप में हुई है. जसमेल की उम्र लगभग 47 साल के करीब थी. सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की संख्या अब 16 हो गई है.

सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने तोड़ा दम, अब तक 16 किसानों की हुई मौत

25 नवंबर से सिंघु बॉर्डर पर किसान दे रहा था धरना

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किसान 25 नवंबर से ही सिंघु बॉर्डर पर धरने में शामिल था. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है. जहां कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग उठी

मृतक के साथी निर्भय सिंह ने बताया कि सरकारी हमारी मांगें नहीं मान रही है. जिसके चलते हम यहां पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारे बहुत सारे किसान इस आंदोलन में शहादत प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन सरकार झुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं उन्होंने सरकारी अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि यहां व्यवस्था अच्छी नहीं है. हमारी सरकार से मांग है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए.

ये भी पढ़ें: टीवी पर राकेश टिकैत के आंसू देख सिरसा के किसान की हार्ट अटैक से मौत

मामले की जांच जारी

मामले की जानकारी देते हुए कुंडली थाने में तैनात अधिकारी सुमित ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर जसमेल नाम के एक किसान की हृदय गति रुकने से मौत बताई जा रही है. इसकी परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक पंजाब के बरनाला का रहने वाला था. कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, अब तक 15 अन्नदाता गंवा चुके हैं जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details