सोनीपतः सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन को 45 दिन हो चुके हैं. किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए डटे हुए हैं. ऐसे में सिंघु बॉर्डर से शनिवार को एक दर्दनाक खबर आई है. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब का रहने वाले एक किसान अमरिंदर सिंह ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है.
किसान के जहर खाने की खबर के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर सोनीपत पुलिस भी पहुंची. आनन-फानन में किसान अमरिंदर सिंह को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था, लेकिन किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.