सोनीपत:सिंघु बॉर्डर पर 10 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में किसान आंदोलन चल रहा है. पूरा दिन चहल-पहल रहती है. हजारों किसान बॉर्डर पर कृषि कानून का विरोध करने के लिए डटे हुए हैं, वहां सारा दिन किसानों के लिए लंगर बानाए जाते हैं, अन्य गितिविधियां भी शुरू रहती हैं, ऐसे में किसी भी वक्त बड़ा हादसा होने का डर रहता है. जिससे किसानों ने अब सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था का भी इंतजाम करना शुरू कर दिया है.
सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने आग बुझाने के सिलेंडरों की व्यवस्था कर ली है, क्योंकि ज्यादा भीड़ होने के कारण जगह-जगह लंगर चल रहा है. भारी संख्या में ट्रैक्टर भी वहां खड़े रहते हैं. ट्रैक्टरों में डीजल और एलपीजी सिलेंडरों के इस्तेमाल होने की वजह से आग लगने का खतरा बढ़ गया था. इसी खतरे को कम करने के लिए पंजाब की एक संस्था आगे आई.