सोनीपतःनगर परिषद कार्यालय में पहली बार लोगों की शिकायतों का समाधान करने के लिए जनता दरबार लगाया गया. दरबार में 26 शिकायतें परिषद चेयरपर्सन के सामने पहुंची. शहर के लोगों के साथ-साथ पार्षदों ने भी दरबार में अपनी समस्या रखी. वार्ड 19 के पार्षद जयप्रकाश ने अधूरे पड़े गली निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि करीब 50 फीट लंबी सड़क का कार्य बाकी है जो करीब छह माह से पड़ा हुआ है.
चेयरपर्सन ने सुनी समस्याएं
शिकायतों को लेकर गोहाना नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी और ईओ राजेश वर्मा ने जेई को एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए. ईओ ने कहा कि गली निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे होने चाहिए. अगर कोई ठेकेदार कार्य करने में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दरबार में नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विमरानी ने लोगों की शिकायतें सुनी.
ठेकेदार की लापरवाही से परेशान आमजन
दरबार में पार्षद ने बताया कि जो गली बनाई जानी हैं, वो वार्ड नंबर 19 व 20 को जोड़ती हैं. इसके बनने से दोनों ही वार्डों के लोगों को फायदा होगा. गली निर्माण कार्य के दौरान एक व्यक्ति द्वारा आपत्ति जताई गई थी. जिसके चलते निर्माण कार्य बंद हो गया था.