सोनीपत: गोहाना बिजली निगम के एक्सईएन द्वारा एक कर्मचारी को सस्पेंड करने के बाद अन्य कर्मचारियों ने एक्सईएन ऑफिस में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारी सुनील पूरी सेफ्टी के साथ लाइन पर काम कर रहा था, लेकिन पैर फिसलने से उसका एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद एक्सईएन ने बिजली कर्मचारी सुनील को सस्पेंड कर दिया था. इससे बिजली कर्मचारी नाराज हो गए और एक्सईएन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
इल पर बिजली निगम के अधिकारी पलविंदर ने बताया कि बिजली निगम के ALM कर्मचारी सुनील बिना परमिशन के ही लाइन पर काम कर रहा था और एक्सीडेंट हो गया. इस कारण कर्मचारी को सस्पेंड किया गया है. सस्पेंड करने के बाद बिजली कर्मचारी और एक्सईएन अधिकारी आमने सामने हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि बातचीत से मसले का हल किया जाएगा.