हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हाथरस हत्याकांड को लेकर खरखौदा में विरोध प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हाथरस हत्याकांड के खिलाफ खरखौदा के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान दौरान एसडीएम ने खरखौदा के लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Protest in Kharkhauda against Hathras murder case
हाथरस हत्याकांड के खिलाफ खरखौदा विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 6, 2020, 6:57 PM IST

सोनीपत: हाथरस हत्याकांड के खिलाफ खरखौदा के लोगों ने अपनी तीन मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान लोगों ने बताया कि हाथरस हत्याकांड के पीड़ित परिवार को ज्ञापन के माध्यम से न्याय दिलाने की मांग की गई. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को वाई प्लस सिक्योरिटी देने की मांग की.उन्होंने कहा कि योगी सरकार को जल्द से जल्द दोषियों को सजा देनी चाहिए.

वहीं दूसरे मांग पत्र के माध्यम खरखौदा के लोगों ने कृषि कानून में संशोधन की मांग की. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल बिकने के बाद पेमेंट समय पर नहीं करने वाली कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.

वहीं तीसरे मांग पत्र के द्वारा लोगों ने बताया कि तहसीलदार तहसील कार्यालय में नहीं बैठते हैं. जिसके कारण लोगों को वापस लौटना पड़ता है. उनका कहना है कि जो काम 10 पटवारी करते थे. वो काम दो पटवारियों को सौंपा हुआ है. जिससे चलते वहां पर अधिक भीड़ लग जाती है.

बताया जा रहा है कि खरखौदा के लोगों ने ज्ञापन सौंपने से पहले राजकीय विश्राम ग्रह में प्रेस कांफ्रेंस की और सरकार के खिलाफ नारेबजी की. जिसके बाद उन्होंने एसडीएम श्वेता सुहाग को ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान एसडीएम ने खरखौदा के लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान मौके पर बलवान नंबरदार, विनोद चौहान बाल्मीकि, राजपाल, पप्पू, जोरावर सिंह, जींदर सिंह, राज सिंह, निकेश दहिया, जय सिंह दहिया, सत्यवान नंबरदार, रमेश उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details