सोनीपत: हाथरस हत्याकांड के खिलाफ खरखौदा के लोगों ने अपनी तीन मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान लोगों ने बताया कि हाथरस हत्याकांड के पीड़ित परिवार को ज्ञापन के माध्यम से न्याय दिलाने की मांग की गई. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को वाई प्लस सिक्योरिटी देने की मांग की.उन्होंने कहा कि योगी सरकार को जल्द से जल्द दोषियों को सजा देनी चाहिए.
वहीं दूसरे मांग पत्र के माध्यम खरखौदा के लोगों ने कृषि कानून में संशोधन की मांग की. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल बिकने के बाद पेमेंट समय पर नहीं करने वाली कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
वहीं तीसरे मांग पत्र के द्वारा लोगों ने बताया कि तहसीलदार तहसील कार्यालय में नहीं बैठते हैं. जिसके कारण लोगों को वापस लौटना पड़ता है. उनका कहना है कि जो काम 10 पटवारी करते थे. वो काम दो पटवारियों को सौंपा हुआ है. जिससे चलते वहां पर अधिक भीड़ लग जाती है.