हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JNU हिंसा पर गोहाना में प्रदर्शन, अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उठी मांग - गोहाना प्रदर्शन में फूंका पुलिस का पुतला

दिल्ली में जवाहर लाल यूनिर्वसिटी में असामाजिक तत्वों द्वारा हॉस्टल और विश्वविधालय परिसर में घूस कर विधार्थियों और शिक्षकों पर हमला करने के मामले आज गोहाना शहर के सामाजिक संगठनों व जन संघर्ष मंच, समतामूलक संगठन, सर्व कर्मचारी संघ और सीटू के संयुक्त बैनर तले छोटूराम चौंक से लेकर समता चौंक तक विरोध प्रदर्शन किया गया.

jnu protest gohana
JNU हिंसा पर गोहाना में प्रदर्शन

By

Published : Jan 9, 2020, 5:50 PM IST

सोनीपतःजेएनयू में छात्रों के साथ हुई हिंसा के खिलाफ पूरे देश भर में इसका विरोध किया जा रहा है. कॉलेज के छात्रओं से लेकर निजी संगठन इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज गोहाना में भी जन संघर्ष संच ने रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिल्ली पुलिस का पुतला फूंका.

दिल्ली पुलिस का फूंका पुतला
दिल्ली में जवाहर लाल यूनिर्वसिटी में तीन दिन पहले असामाजिक तत्वों द्वारा हॉस्टल और विश्वविधालय परिसर में घूस कर विधार्थियों और शिक्षकों पर हमला करने के मामला सामने आया था. जिसके विरोध में आज गोहाना शहर के सामाजिक संगठनों व जन संघर्ष मंच, समतामूलक संगठन, सर्व कर्मचारी संघ और सीटू के संयुक्त बैनर तले छोटूराम चौंक से लेकर समता चौंक तक विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस व जेएनयू प्रशासन का पूतला दहन किया.

JNU हिंसा पर गोहाना में प्रदर्शन

बीजेपी अपनी विचारधारा थोप रही है- प्रदर्शनकारी
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जन संघर्ष मंच के सलाहकार डॉ. सीडी शर्मा ने कहा कि विश्व विख्यात विश्वविधालय में असामाजिक तत्व कैसे घूस गए ये सवाल विश्वविधालय के प्रशासन से पूछा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार अपनी विचारधारा को ऐसे संस्थान में थोपने पर आमदा है और जब कोई इनकी विचारधारा को नहीं मानता तो ऐसी वारदातें सामने आती है. उन्होंने मांग की है कि ऐसे में इन गुंडों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः डबवाली में मास्टर जी की रिक्शा लाइब्रेरी का हर किसी को रहता है इंतजार

हमला करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई- प्रदर्शनकारी
जन संघर्ष मंच के सलाहकार डॉ. सीडी शर्मा ने जेएनयू पर हमला करने वालों को अराजिक तत्व बताया है. इस दौरान मंच के सदस्यों ने मांग करते हुए कहा कि इस हिंसक करवाई की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कर 15 दिन में प्रारम्भिक जांच पूरी कि जाए और आरोपियों के खिलाफ कारवाई कर सजा सुनाई जाए. उनकी मांग है कि जेएनयू के वीसी को बदला जाए और इस मामले की जिम्मेदारी लेते हुए गृह मंत्री अपने पद से इस्तीफा दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details