सोनीपत: लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. चीन की इस कायराना हरकत पर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. सोनीपत में उद्योग व्यापार मंडल की ओर से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया.
सोनीपत उद्योग व्यापार मंडल केअध्यक्ष विमल किशोर और महासचिव अनिल गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने गीता भवन चौक पर चीन द्वारा निर्मित सामान का बहिष्कार करने की अपील करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर विमल किशोर ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के शहीद हुए 20 जवानों के सम्मान में और चीन की कायरता पूर्ण कार्रवाई के विरोध में जिला उद्योग व्यापार मंडल चीन के सामान का बहिष्कार करता है.
उन्होंने कहा कि जिस चीन ने हमारे देश के 20 नौजवानों को निहत्था मारकर शहीद किया है, उसे हम बताना चाहते हैं कि भारत अब चीन की धोखेबाजी और कायरता बर्दाश्त नहीं करेगा. इस इस मौके पर सोनीपत विकास मंच के अध्यक्ष सतपाल अहलावत भी पहुंचे और उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीनी सामान का आयात बंद किया जाए.