सोनीपत: रोहतक रोड पर शिव कॉलोनी के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलने से सनसनी फैल (property dealer dead body found in Sonipat) गई. शव मिलने की सूचना पाकर सोनीपत सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
बताया जा रहा है कि सोनीपत के शिव कॉलोनी का रहने वाला मृतक गजेंद्र त्यागी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था. बीते बुधवार को उसके परिजनों ने सोनीपत सेक्टर-27 थाना पुलिस को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी. लेकिन गुरुवार को उसका शव सोनीपत के रोहतक रोड फ्लाईओवर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया (property dealer died in sonipat) है.