हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना अनाज मंडी में पहुंची 2 लाख क्विंटल गेहूं, फिर भी इस वजह से रुकी है खरीद - गोहाना अनाज मंडी गेहूं आवक

पिछले दो दिनों में गोहाना अनाज मंडी में 2 लाख क्विंटल से ज्यादा गेहूं पहुंच चुकी है, लेकिन आढ़तियों की हड़ताल की वजह से गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो पाई है.

gohana anaj mandi aadhti strike
गोहाना अनाज मंडी में पहुंची 2 लाख क्विंटल गेहूं

By

Published : Apr 9, 2021, 3:26 PM IST

सोनीपत:अपनी मांगों को लेकर हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन की तरफ से गुरुवार को एक दिन की हड़ताल की गई थी, लेकिन अगर बात गोहाना अनाज मंडी की करें को यहां तीन दिनों से आढ़ती हड़ताल पर हैं. अनाज मंडी में आढ़तियों की हड़ताल की वजह से गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो पाई है.

पिछले 2 दिन में गोहाना अनाज मंडी में 2 लाख क्विंटल से ऊपर गेहूं की फसल की आवक हो चुकी है, लेकिन आढ़तियों की हड़ताल की वजह से गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो पाई है. अनाज मंडी में चारों तरफ गेहूं ही गेहूं दिखाई दे रही है. फिर भी कोई आढ़ती गेहूं खरीदने आगे नहीं आ रहा है.

गोहाना अनाज मंडी में पहुंची 2 लाख क्विंटल गेहूं

ये भी पढ़िए:सरकार के लिए नई मुसीबत! चेतावनी के साथ आढ़तियों ने किया प्रदेशभर में हड़ताल खत्म

बता दें कि किसान लगातार अपनी फसल लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को भी खरीद शुरू नहीं हुई है. जो किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. किसान आढ़तियों की हड़ताल खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details