सोनीपत: खरखौदा के 6 गांवों को लाल डोरे से मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश सरकारी घोषणा के बाद हलके के 6 गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की प्रक्रिया जारी है, जिसके तहत तहसील कार्यालय की टीम द्वारा इन गांवों को रिकॉर्ड को डिजिटल करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
योजना के तहत की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करने के लिए जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया पहुंचे. खरखौदा हलके के 6 गांव जिसमें रिढाऊ, फरमाणा, निजामपुर माजरा, मौजमनगर, सिलाना और गोरड़ गांव शामिल हैं. इन गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जाना है.