हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा के 6 गांवों को लाल डोरे से मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू - Kharkhoda 6 Village Lal Dora free

खरखौदा ब्लॉक के 6 गांवों को लाल डोरा से मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. तहसील कार्यालय की टीम ने इन प्रक्रिया का जायजा लिया.

process of freeing 6 villages of Kharkhoda from Lal Dore started
process of freeing 6 villages of Kharkhoda from Lal Dore started

By

Published : Oct 8, 2020, 10:07 PM IST

सोनीपत: खरखौदा के 6 गांवों को लाल डोरे से मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश सरकारी घोषणा के बाद हलके के 6 गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की प्रक्रिया जारी है, जिसके तहत तहसील कार्यालय की टीम द्वारा इन गांवों को रिकॉर्ड को डिजिटल करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

योजना के तहत की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करने के लिए जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया पहुंचे. खरखौदा हलके के 6 गांव जिसमें रिढाऊ, फरमाणा, निजामपुर माजरा, मौजमनगर, सिलाना और गोरड़ गांव शामिल हैं. इन गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जाना है.

इसके तहत खरखौदा तहसील कार्यालय की तरफ से गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई को इन दिनों अंजाम दिया जा रहा है. वहीं इन गांवों का रिकार्ड भी डिजिटल हो जाएगा. इस प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया ने बताया कि उम्मीद है कि 11 अक्टूबर तक प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: बुधवार को सामने आए 102 कोरोना मरीज, चार संक्रमितों की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details