हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में फांस जला रहे किसान, प्रशासन मौन

खरखौदा में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से कई एकड़ में फांस जल गए वहीं साथ लगते बहुत से पेड़ भी इस आगजनी की भेंट चढ़ गए.

By

Published : May 4, 2021, 10:01 PM IST

सोनीपत
सोनीपत

सोनीपत: बीते कुछ दिनों से खरखौदा क्षेत्र में फांस जलाने की कारवाई जोरों पर हैं. किसान खेतों में आग लगने की सूचना तक दमकल केंद्र को नहीं दे रहे हैं.

राहगीर सड़क से गुजरते समय आग लगी होने की सूचना दमकल केंद्र को पहुंचा रहे हैं. लगातार खेतों में आगजनी कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वहीं इस बार प्रशासन की तरफ से भी इस ओर सख्ती नहीं दिखाई दे रही है. जिसके कारण लगातार इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मिट्टी तेल के ड्रम में लगी भीषण आग, कई मीटर ऊंची उठी लपटें

ऐसा ही मामला खरखौदा में देखने में आया. अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से कई एकड़ में फांस जल गए वहीं साथ लगते बहुत से पेड़ भी इस आगजनी की भेंट चढ़ गए. इसके साथ ही पास के ही टमाटर व धनिये की फसल को भी आगजनी से नुकसान पहुंचा है. लेकिन आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details