हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना बस डिपो पर प्राइवेट बसों की संख्या बढ़ी, सरकारी बसें हुई कम - गोहाना सरकारी बस कमी

गोहाना बस डिपो पर करीब 34 सरकारी बसें हैं और 75 प्राइवेट बसें चल रही हैं. जिसके चलते ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में हरियाणा परिवहन विभाग का पतन हो जाएगा. क्योंकि लगातार हरियाणा रोडवेज में बसों की संख्या कम हो रही है.

Gohana bus depo latest news
गोहाना बस डिपो पर प्राइवेट बसों की संख्या बढ़ी, सरकारी बसें हुई कम

By

Published : Feb 3, 2021, 9:31 AM IST

सोनीपत: हरियाणा परिवहन विभाग पतन की ओर बढ़ रहा है. रोडवेज बसों की बात की जाए तो अब लगातार उनकी संख्या कम होती जा रही है. हरियाणा सरकार बसों को नहीं खरीद रही है. जिसके चलते प्राइवेट बसों की ज्यादा संख्या बस डिपो में देखने को मिल रही है. गोहाना बस डिपो पर भी करीब 34 सरकारी बसें हैं और 75 बस प्राइवेट चल रही हैं. जिसके चलते ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में हरियाणा परिवहन विभाग का पतन हो जाएगा.

हरियाणा रोडवेज डीआई ने बताया कि गोहाना सब डिपो में 34 बस सरकारी हैं और 14 बस किलोमीटर स्कीम पर आई हुई हैं. साथ ही 70 से लेकर 75 बस प्राइवेट चल रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग का वजूद ही खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार और कर्मचारियों की कमी के चलते हरियाणा रोडवेज का पतन हो रहा है.

गोहाना बस डिपो पर प्राइवेट बसों की संख्या बढ़ी, सरकारी बसें हुई कम

ये भी पढ़ें:यात्रियों के मन से निकला कोरोना का डर, चंडीगढ़ बस स्टैंड पर उड़ रही नियमों की धज्जियां

उन्होंने कहा कि गोहाना बस डिपो पर सरकारी बसों की संख्या 34 है और प्राइवेट बसों की संख्या 75 के करीब पहुंच गई है. इससे आने वाले समय में हरियाणा रोडवेज का काफी नुकसान होने वाला है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा रोडवेज के सरकारी कर्मचारियों को इधर उधर अर्जेस्ट करना पड़ेगा. आने वाले समय में हरियाणा रोडवेज खत्म हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details