सोनीपत: हरियाणा परिवहन विभाग पतन की ओर बढ़ रहा है. रोडवेज बसों की बात की जाए तो अब लगातार उनकी संख्या कम होती जा रही है. हरियाणा सरकार बसों को नहीं खरीद रही है. जिसके चलते प्राइवेट बसों की ज्यादा संख्या बस डिपो में देखने को मिल रही है. गोहाना बस डिपो पर भी करीब 34 सरकारी बसें हैं और 75 बस प्राइवेट चल रही हैं. जिसके चलते ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में हरियाणा परिवहन विभाग का पतन हो जाएगा.
हरियाणा रोडवेज डीआई ने बताया कि गोहाना सब डिपो में 34 बस सरकारी हैं और 14 बस किलोमीटर स्कीम पर आई हुई हैं. साथ ही 70 से लेकर 75 बस प्राइवेट चल रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग का वजूद ही खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार और कर्मचारियों की कमी के चलते हरियाणा रोडवेज का पतन हो रहा है.