हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट के घर शादी से पहले की रस्में शुरू, 8 फेरे लेकर होगी शादी - pre-wedding rituals bajrang punia

देश के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट कल यानि बुधवार को परिणय सूत्र में बंधेने वाले हैं. शादी से पहले रस्में शुरू हो चुकी हैं. शादी सादे तरीके से होगी.

pre-wedding rituals started at bajrang punia and sangeeta phogat's home
परिणय सूत्र में बंधंने जा रहे हैं बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट

By

Published : Nov 24, 2020, 7:57 PM IST

सोनीपत/चरखीदादरी: विश्व के नंबर एक पहलवान बजरंग पूनिया और अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान संगीता फोगाट के घर पर शादी से पहले की रस्में शुरू हो गई हैं. बजरंग के घर मंगलवार को सबसे पहले मेंढा पूजन हुआ और असके बाद भात लिया गया. बजरंग के घर मंगलवार रात को महिला संगीत होगा.

बबीता के लिए दोहरी खुशी

संगीता ने भी अपने घर में हिंदू रिती-रिवाज के अनुसार सभी रस्में पूरी की हैं. इस दौरान बबीता फोगाट ने कहा कि उन्हें खुशी है कि छोटी बहन पिया के घर जाएगी. विशेषकर पहलवान के घर जाएगी तो कुश्ती के गुर भी सिखेगी.

देखिए रिपोर्ट.

संगीता ने क्या कहा?

संगीता ने बताया कि बाबूल का घर छोड़ने का मन नहीं करता, लेकिन हर बेटी के समय अनुसार माता-पिता का घर छोडक़र पिया के घर जाना होता है. संगीता ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वे विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया की जीवन संगीनी बनने जा रही हैं.

बान की रस्म शादी से पहले बुधवार को होगी वहीं सगाई की सभी रस्म संगीता के घर पर होगी. बजरंग पूनिया ने कहा सादे तरीके से शादी की जा रही है. कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाना है, इसलिए कार्यक्रम को सीमित किया गया है.

कोरोना से सतर्क

शादी के लिए शानदार होटल बुक किया गया है और सीमित लोग ही शादी के दौरान उपस्थित रह पाएंगे. बजरंग पुनिया ने कहा कि लोगों को महामारी से बचाना है इसलिए सीमित कार्यक्रम ही रखा गया है. बजरंग पुनिया ने कहा कि शादी से ओलंपिक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. मेडल जीतना ही उनका लक्ष्य है. पुनिया ने कहा कि शादी के बाद वो हनीमून पर नहीं जाएंगे बल्कि टूर्नामेंट की तैयारी करेंगे.

'क्योंकि बेटी ही दहेज है'

बेटे की शादी को लकेर पूनिया के माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने दहेज में महज 1₹ का रिश्ता लिया है, क्योंकि बेटी ही दहेज है.

'मेडल से होगी डबल सेलिब्रेशन'

बजरंग पूनिया के भाई का कहना है कि भाई की शादी हो रही है लेकिन कोरोना से भी लोगों को बचाना है. उन्होंने कहा कि बजरंग का सपना देश के लिए मेडल जीतना है, जब वो मेडल जीतकर लौटेंगे तो इस कमी को पूरा कर दिया जाएगा.

आठ फेरे

बता दें कि फोगाट परिवार में शादी के दौरान आठ फेरे लेने की परंपरा है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ अभियान के तहत बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट भी आठ फेरे लेंगे और अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें:जानिए हरियाणा में सबसे पहले किसे मिलेगी कोरोना वैक्सीन और आपका नंबर कब आएगा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details