गन्नौर:कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिस अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है. कोरोना वायरस महामारी में लोगों को बचाने के लिए ये कर्मवीर दिन रात अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. रविवार को प्रयास स्कूल के प्रबंधक अमित बत्रा और डॉ. संजय जैन ने आगे आकर इन कर्मवीरों का स्वागत किया. उन्हें फूलमालाओं के साथ उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया.
प्रयास स्कूल के प्रबंधक अमित बत्रा ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए दिनरात ड्यूटी दे रही है. उन्होंने कहा कि ये कर्मवीर अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर हमारे लिए सड़कों पर हैं. इसलिए सभी लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि हम इन कर्मवीरों को सम्मानित करें. उन्होंने कहा कि इससे पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ता है.
गन्नौर में प्रयास स्कूल ने किया पुलिस कर्मियों को सम्मानित अमित बत्रा ने कहा कि सभी लोगों को लॉकडाउन का ठीक से पालन करना चाहिए ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से हम बचे रहें. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके ही हम कोरोना वायरस को मात दे सकते हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी दुनिया में करीब एक लाख 60 हजार लोगों की जाने जा चुकी हैं. वहीं 23 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 हजार से ज्यादा हो चुकी है और मामला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 540 से ज्यादा हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें:फसल कटाई से पहले किसानों की नई मुसीबत, न मजदूर मिल रहे और न फसल रखने की जगह