हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार, एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज - प्रवेश उर्फ निक्का गिरफ्तार सोनीपत

सोनीपत पुलिस ने शातिर बदमाश को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर की पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Sonipat police arrested accused
Sonipat police arrested accused

By

Published : May 3, 2021, 11:26 AM IST

सोनीपत: वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत पुलिस ने अवैध हथियारों सहित बदमाश को गिरफतार किया है. गिरफ्तार आरोपी प्रवेश उर्फ निक्का निवासी मुरथल जिला सोनीपत का रहने वाला है. अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने अवैध हथियारों सहित शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.

वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही राजेश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में आउटर रोड़ सेक्टर-15 सोनीपत की सीमा में मौजूद था. सूत्रों में जानकारी मिली कि बदमाश मुरथल में अवैध हथियारों सहित किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घुम रहा है.

इस सूचना पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर बदमाश के पास से एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस मिले, गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन सोनीपत में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- 30 हजार रुपये के लिए 4 युवकों ने की दोस्त की हत्या, सूखी नहर में दबा दिया था शव

पूछताछ में आरोपी ने कई आपराधिक वारदातों को कबूला है. आरोपी ने बताया कि वो हथियार यूपी में राह चलते किसी शख्स से तीन हजार रुपये में खरीदकर लाया था. फिलहाल गिरफतार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आरोपी ने इतने आपराधिक मामले दर्ज

  • साल 2004 में थाना मुरथल में अप्राकृतिक दुष्कर्म एंव जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
  • साल 2004 में थाना मुरथल में घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
  • साल 2006 में थाना मुरथल में लडाई-झगड़े में जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
  • साल 2008 में थाना मुरथल में अवैध हथियार रखने के आरोप में मामला दर्ज
  • साल 2004 में थाना सदर सोनीपत में हथियार के बल पर डकैती की घटना का मामला दर्ज
  • साल 2010 में थाना मुरथल में अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज
  • साल 2012 में थाना मुरथल में अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज
  • साल 2013 में थाना मुरथल में दर्ज लडाई-झगड़े एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
  • साल 2013 में थाना मुरथल में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज
  • साल 2009 में थाना शहर सोनीपत में अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज
  • साल 2009 में थाना मुरथल में दर्ज लडाई-झगड़े एवं जान से मारने की धमकी देने की घटनाओं में संलिप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details