हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में गोहाना पुलिस को पानी पिला रहा है प्रमोद - गोहाना की खबर

गोहाना में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को पानी पिलाने का जिम्मा गोहाना के निवासी प्रमोद गर्ग ने लिया है. प्रमोद का कहना है कि देश के आगे आई इस आपदा की घड़ी में वो भी पुलिसकर्मियो को पानी पिलाकर अपनी सेवा दे रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

gohana water sulpply for police
gohana water sulpply for police

By

Published : Apr 17, 2020, 6:10 PM IST

सोनीपत: लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस के जवान भीषण गर्मी में सड़कों पर खड़े हैं. इतनी तेज गर्मी में इधर से उधर दौड़ने में गला सूख जाता है. गोहाना में कई जगह तो पुलिस के नाके ऐसी जगहों पर जहां पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में काम करने में पुलिस को काफी परेशानी हो रही है लेकिन इन पुलिसकर्मियों को पानी की समस्या ना हो इसका बीड़ा गोहाना के एक युवक ने उठाया है.

लॉकडाउन में गोहाना पुलिसक को पानी पिला रहा है प्रमोद, देखें वीडियो

नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए इंदरगढ़ी निवासी प्रमोद गर्ग पुलिसकर्मियों को लगातार जा-जाकर पानी पिला रहा है. प्रमोद प्रतिदिन शहर की सीमाओं से लगे सभी 6 नाकों पर जाकर पुलिस जवानों को पानी की बोतल देकर आता है. इसके साथ ही सभी नाकों पर अपना फोन नंबर भी लिखाया है ताकि पानी खत्म होने पर दोबारा जा सके. प्रमोद का कहना है कि

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक-दूसरे की मदद करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं. कोई राशन पहुंचा रहा है तो कोई पैसा दान कर रहा है. सभी लोगों का मकसद कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जीतना है. इस युद्ध में पुलिस बड़ी भूमिका निभा रही है. पुलिस कर्मचारी दिन-रात नाका लगाकर सड़कों पर खड़े रहते हैं. उनके लिए पानी की व्यवस्था नहीं है. उनकी पानी की बोतल की सप्लाई का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

प्रमोद ने पुलिसकर्मियों की सेवा करने का निर्णय लिया है और प्रतिदिन नाकों पर जाकर पानी की बोतल देता है. 28 तारीख से लगातार नाकों पर पानी की बोतलें दी जा रही हैं. जिसमें 1 दिन में 6 से 7 पानी की पेटियां लग जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details