सोनीपत: लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस के जवान भीषण गर्मी में सड़कों पर खड़े हैं. इतनी तेज गर्मी में इधर से उधर दौड़ने में गला सूख जाता है. गोहाना में कई जगह तो पुलिस के नाके ऐसी जगहों पर जहां पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में काम करने में पुलिस को काफी परेशानी हो रही है लेकिन इन पुलिसकर्मियों को पानी की समस्या ना हो इसका बीड़ा गोहाना के एक युवक ने उठाया है.
नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए इंदरगढ़ी निवासी प्रमोद गर्ग पुलिसकर्मियों को लगातार जा-जाकर पानी पिला रहा है. प्रमोद प्रतिदिन शहर की सीमाओं से लगे सभी 6 नाकों पर जाकर पुलिस जवानों को पानी की बोतल देकर आता है. इसके साथ ही सभी नाकों पर अपना फोन नंबर भी लिखाया है ताकि पानी खत्म होने पर दोबारा जा सके. प्रमोद का कहना है कि