गोहाना: बरोदा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों को हवाले से खबर है कि कांग्रेस नेता प्रदीप सांगवान वीरवार को बीजेपी में शामिल होंगे. रोहतक में प्रदीप सांगवान बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
प्रदीप सांगवान के घर के कांग्रेस के पोस्टर और बैनर को उतारा जा रहा है. जिससे ये कयास और बढ़ गए हैं कि प्रदीप सांगवान बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि बुधवार देर रात कांग्रेस से नाराज़ चल रहे प्रदीप सांगवान के घर सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और राई से पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया के बेटे अर्जुन दहिया पहुंचे. जहां प्रदीप को मनाने की कोशिश की गई. अब देखना होगा कि प्रदीप सांगवान गुरुवार सुबह क्या फैसला लेते हैं.
बता दें कि प्रदीप सांगवान साल 2014 में सोनीपत लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अब बरोदा उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस नेता प्रदीप सांगवान बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.