गोहाना: बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में अंदर पीपीई किट को लेकर जिला उपायुक्त को शिकायत दी गई थी कि खानपुर के अंदर कर्मचारियों को पीपीई किट नहीं मिलती है.
जिसको लेकर सोनीपत जिला उपायुक्त ने 3 दिन पहले इस मामले की जांच करते हुए बीपीएस महिला मेडिकल खानपुर का निरीक्षण भी किया. मामले की जांच करने के लिए पहुंचे सभी कर्मचारी और अधिकारियों से पूछने के बाद वहां पर चार्ज अधिकारी केएम पांडुरंग ने बताया कि वो असामाजिक तत्वों ने गलतफहमी फैलाने के लिए किया था.
कर्मचारियों के लिए पर्याप्त मात्रा में है PPE किट, देखें वीडियो सोनीपत कोविड-19 चार्ज अधिकारी केएम पांडुरंग ने बताया कि मेरे से पहले यहां पर जो अधिकारी लगाए गए थे उन्होंने भी यहां पर चार-पांच दौरे किए हैं हालांकि कुछ कमियां पहले थी लेकिन अब ठीक कर ली गई हैं.
सोनीपत उपायुक्त ने 3 दिन पहले औचक निरीक्षण किया था और कुरौना आइसोलेट वार्ड में जाकर सभी से बातचीत करते हुए पूछा कि कोई कमी तो नहीं है, लेकिन किसी ने कोई कमी नहीं बताई. वहां पर किसी असामाजिक तत्वों ने ऐसा काम किया था.