हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांडः उस रात सागर को इतनी बेरहमी से पीटा गया था कि टूट गई थी 30 हड्डियां - पहलवान सुशील कुमार हत्या आरोप

सागर धनखड़ हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. सागर के मामा आनंद कुमार के मुताबिक पोस्टमोर्टम रिपोर्ट में ये सामने आया है कि पहलवान सुशील कुमार और उसके साथियों द्वारा की गई मारपीट में सागर के शरीर की 30 हड्डियां टूटी थी.

Sagar Dhankar thirty bones brooked
सागर धनखड़ की पोस्टमोर्टम रिपोर्म में खुलासा

By

Published : May 29, 2021, 7:01 PM IST

सोनीपत:4 मई को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के रहने वाले पहलवान सागर धनखड़ (sagar dhankar murder) को बेरहमी के पीटा गया था. जिसके बाद इलाज के दौरान सागर धनखड़ की मौत हो गई थी. सागर धनखड़ की हत्या का आरोप ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार (wrestler sushil kumar) और उसके साथियों पर लगा है.

सागर धनखड़ हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं सागर धनखड़ के मामा आनंद सिंह के मुताबिक मारपीट की वजह से सागर के शरीर की 30 हड्डियां टूटी थी.

बेटे की टूटी थी 30 हड्डियां- सागर के मामा

सागर धनखड़ के मामा आनंद सिंह ने कहा कि जिस दिन सागर धनखड़ की हत्या हुई थी उस दिन सुशील कुमार और उसके साथियों ने उसे बुरी तरह पीटा था. जिससे सागर धनखड़ के शरीर की 30 हड्डियां टूट गई थी. अगर किसी इंसान की एक हड्डी टूटती है तो भी उसे बहुत दर्द होता है, लेकिन हमारी बच्चे की 30-30 हड्डियां तोड़ी गई थी. उसे कितना दर्द हुआ होगा इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है.

सागर के मामा आनंद सिंह ने कहा कि उस रात सागर माफी मांगता रहा. सुशील कुमार के आगे हाथ जोड़ता रहा, लेकिन सुशील और उसके दोस्तों ने दरिंदों की तरह उसे पीटा. जिस वजह से उसकी मौत हो गई.

उस रात टूटी थी सागर की 30 हड्डियां

ये भी पढ़िए:सागर हत्याकांडः क्या अब सुशील कुमार से छीन लिए जाएंगे ओलंपिक मेडल? जानिए क्या हैं IOC के नियम

सागर धनखड़ हत्याकांड का वीडियो

बता दें कि पहलवान सागर हत्याकांड (sagar dhankar murder video) से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पहलवान सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ सागर धनखड़ को मारते दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में पुलिस के पास पहले दिन से मारपीट की वीडियो है. एफएसएल की रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि वीडियो से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है.

ये भी पढ़िए:पहलवान सागर हत्याकांड: सुशील कुमार का डंडे से पीटने का वीडियो आया सामने

सुशील कुमार सहित 9 गिरफ्तार

बता दें कि इस पिटाई से सोनू और अमित घायल हुए थे जबकि सागर ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस मामले में अबतक सुशील पहलवान सहित कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़िए:मृतक पहलवान सागर की मां की मांग- सुशील कुमार से छीने जाएं सारे मेडल और सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details