हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम की हालत खस्ता, ना शीशे हैं और ना पर्दे - सोनीपत पोस्टमार्टम रूम

गोहाना के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम की हालत खराब है. इस पर जब सीएमओ से बात की गई तो वो टालमटोल करते हुए वहां से निकल गए.

sonipat civil hospital post mortem room
sonipat civil hospital post mortem room

By

Published : Feb 11, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 9:07 AM IST

सोनीपत:गोहाना के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम की हालत बिल्कुल खस्ता हो चुकी है. खिड़कियों के सभी शीशे टूटे हुए हैं. पोस्टमार्टम करने के लिए खिड़कियों पर परदों की जगह कटोल से बनाई हुई प्लास्टिक की पनिया लगाकर काम चलाया जा रहा है.

नागरिक अस्पताल का पोस्टमार्टम रूम

इस बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने सोनीपत सीएमओ से पोस्टमार्टम रूम की हालत खस्ता होने के बारे में बात करने की कोशिश की. उनसे कहा कि कब तक पोस्टमार्टम रूम की हालत ठीक होने के आसार हैं तो सीएमओ इस पर बस इतना कह कर निकल गए कि ओके जल्दी ठीक करा दिए जाएंगे.

गोहाना नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम की हालत खस्ता, ना शीशे हैं और ना पर्दे

ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्टार गांव: जींद के हैबतपुर गांव ने कैसे पाए थे 6 स्टार, देखिए ये रिपोर्ट

बिना जवाब दिए निकल गए सीएमओ

उन्होंने ये भी सुनना पसंद नहीं किया कि इसके अलावा अस्पताल में क्या-क्या सही और क्या नहीं. पोस्टमार्टम रूम की क्या हालत है? किस वजह से खराब पड़ा है? और कितने दिनों से खराब पड़ा है? बिना किसी सवाल का जवाब दिए वहां से चले गए.

ये भी पढ़ें: दो साल में 10 हजार सांप बचा चुका है जींद का स्नेक कैचर सोनू, इसलिए चुना ये पेशा

Last Updated : Feb 11, 2020, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details