सोनीपत: गोहाना में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिवाली में पटाखे जलाने से प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होती रही है और आंखों में जलन की समस्या भी लोग काफी जूझ रहे हैं. दिवाली वाले दिन औसत एक्यूआई 300 के पार रहा तो इसमें सोमवार और मंगलवार के दिन भी ज्यादा गिरावट नहीं रही और यह 250 के पार तक रहा. जबकि हवा का एक्यूआई 100 माइक्रोग्राम प्रति मीट्रिक क्यूब तक होना चाहिए.
जमकर हुई आतिशबाजी
दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के दिशा-निर्देशों की परवाह नहीं करते हुए लोगों ने जमकर पटाखे छोड़े. वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ ग्रीन पटाखों की अनुमति दी थी, लेकिन दिवाली के दिन लोगों ने जमकर सामान्य पटाखे छोड़े। जिससे प्रदेश की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई. दिवाली पर छह बजे से देर रात दो बजे तक पटाखे छूटते रहे.