हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, लोगों को हो रही परेशानी - गोहाना की हवा में जहरीली हवा

गोहाना में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

गोहाना में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

By

Published : Oct 30, 2019, 1:43 PM IST

सोनीपत: गोहाना में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिवाली में पटाखे जलाने से प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होती रही है और आंखों में जलन की समस्या भी लोग काफी जूझ रहे हैं. दिवाली वाले दिन औसत एक्यूआई 300 के पार रहा तो इसमें सोमवार और मंगलवार के दिन भी ज्यादा गिरावट नहीं रही और यह 250 के पार तक रहा. जबकि हवा का एक्यूआई 100 माइक्रोग्राम प्रति मीट्रिक क्यूब तक होना चाहिए.

जमकर हुई आतिशबाजी
दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के दिशा-निर्देशों की परवाह नहीं करते हुए लोगों ने जमकर पटाखे छोड़े. वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ ग्रीन पटाखों की अनुमति दी थी, लेकिन दिवाली के दिन लोगों ने जमकर सामान्य पटाखे छोड़े। जिससे प्रदेश की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई. दिवाली पर छह बजे से देर रात दो बजे तक पटाखे छूटते रहे.

जानें गोहाना में कैसा है वातावरण

प्रदेश के प्रमुख शहरों में दिवाली के एक दिन बाद की स्थिति

जिला एक्यूआई
अंबाला 385
भिवानी 377
फरीदाबाद 358
गुरुग्राम 373
हिसार 370
जींद 373
कुरुक्षेत्र 392
नारनौल 342
पानीपत 366
रोहतक 329
सिरसा 392
यमुनानगर 342

एक्यूआई का यह है पैमाना

51-100 संतोषजनक
101-200 ठीक-ठाक
201-300 खराब
301-400 बहुत खराब
401-500 भीषण

ये भी पढ़ें: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट जारी, देश के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 11 हरियाणा के

ABOUT THE AUTHOR

...view details