सोनीपत: सोनीपत पुलिस कमिश्नरेट में थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज बनने के लिए पुलिसकर्मियों ने परीक्षा दी है. पुलिस लाइन सोनीपत में हुई इस परीक्षा में पास होने वालों को ही सोनीपत में थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज लगाया जाएगा. हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला के बाद सोनीपत को प्रदेश का चौथा पुलिस कमिश्नरेट घोषित किया है. यहां आईजी बी सतीश बालन को पहला पुलिस कमिश्नर लगाया गया है. सोनीपत पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए परीक्षा का आयोजन किया है. इस परीक्षा में 146 पुलिसकर्मी शामिल हुए हैं.
सोनीपत के पहले कमिश्नर बी सतीश बालन ने थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज लगाने के लिए परीक्षा का आयोजन किया है. इससे पहले जब वे सोनीपत एसपी थे, तब भी उन्होंने ऐसे ही परीक्षा लेकर थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज लगाए थे. सोनीपत पुलिस लाइन में परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें 37 इंस्पेक्टर, 75 सब इंस्पेक्टर व 34 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर परीक्षा दे रहे हैं. डीसीपी मयंक गुप्ता, नितिका खट्टर व सोनीपत के सभी एसीपी की मौजूदगी में यह परीक्षा हो रही है.