हरियाणा

haryana

सोनीपत: लॉकडाउन की पालना नहीं करने वालों पर पुलिस सख्त

By

Published : Mar 26, 2020, 1:36 PM IST

कोरोना के खतरे से बचने के लिए सरकार के लॉकडाउन के आदेशों को ना मानने वाले लोगों पर सोनीपत पुलिस सख्ती बरतती नजर आ रही है.

sonipat police strict lockdown
sonipat police strict lockdown

सोनीपत: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है लेकिन फिर भी कई लोग लगातार घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसी को देखते हुए अब पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है. जो लोग घरों से बेवजह और बिना मास्क लगाए बाहर निकल रहे हैं, पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आ रही है.

सोनीपत के मुरथल चौक पर तमाम वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है. गैर जरूरी काम के लिए घरों से बाहर निकले लोगों को घरों में रहने की सलाह दी रही है लेकिन कुछ लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है. ऐसे लोगों के साथ अब पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.

लॉकडाउन की पालना ना करने वालों पर पुलिस सख्त.

सोनीपत में हर चौक-चौराहे पर पुलिस ड्यूटी पर तैनात होकर इस महामारी में से लोगों को बचाने में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस अपने परिवार से दूर रहकर खुद की जान जोखिम में डालकर लोगों के सेवा में जुटी हुई है, लेकिन इस महामारी से बचने के लिए लोगों को भी घर के अंदर रहकर अपना कर्त्तव्य बखूबी निभाना होगा.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम मेदांता अस्पताल की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details