हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुलेट पर पटाखा बजाने वालों पर सख्ती, पुलिस प्रशासन ने दी ये चेतावनी - ट्रैफिक पुलिस सख्त बुलेट बाइक पटाखा

गोहाना में पुलिस प्रशासन बुलेट पटाखा बजाने पर सख्त हो गया है. शहर में ट्रैफिक पुलिस बुलेट बाइक को देखते ही चेक कर रही है.

police Strict on bullet bike cracker in gohana
police Strict on bullet bike cracker in gohana

By

Published : Mar 2, 2020, 11:47 AM IST

सोनीपत:पुलिस प्रशासन बुलेट पटाखा बजाने पर सख्त हो गया है. पुलिस बुलेट बाइक को देखते ही चेक कर रही है. इस बुलेट के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई है.

बुलेट पर पटाखे बजाने वालों पर सख्त पुलिस

इसके बाद भी शहर में बुलेट बाइक पर पटाखा बजाना से युवक बाज नहीं आ रहे हैं. देर शाम होते ही गोहाना में बुलेट पर पटाखे बजाने की आवाज आती रहती है. हालांकि, प्रशासन ने अब सख्ती से निपटने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. सिटी थाना एसएचओ ने बताया बुलेट बाइक पर पटाखे बजाने वाले युवकों पर पहले भी कई बार चालान किए जा चुके हैं.

बुलेट पर पटाखा बजाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, देखें वीडियो

ये भी जानें-तिगांव के पल्ला गांव में दंगों की अफवाह से मार्केट बंद, पुलिस प्रशासन मुस्तैद

हो रही है कार्रवाई

अगर कोई शिकायत देता है तो उसकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. सभी चौकी इंचार्ज को बुलेट बाइक के चालान के लिए निर्देश दिए गए हैं और बुलेट बाइक देखते ही चेक करने के भी आदेश दिए हैं. पुलिस ने कहा कि बुलेट बाइक पर पटाखे बजाने वाले पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details