सोनीपत: 8 जुलाई को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने मुरथल में चल रहे चार ढाबों पर देह व्यापार और जुए के रैकेट का पर्दाफाश (Sex Racket Case Murthal Dhaba) किया. जिसके बाद सोनीपत एसपी जशनदीप रंधावा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरथल थाना प्रभारी अरुण कुमार को सस्पेंड कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित कर दी है, जो मुरथल थाना में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच करेगी.
8 जुलाई को देर शाम मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने मुरथल स्तिथ हैप्पी ढाबा, राजा ढाबा और होटल वेस्टिन से तीन विदेशी युवतियों समेत 12 युवतियों और 3 युवकों को देह व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया था, जबकि ब्राउन स्टोन होटल से 9 युवकों को ताश का जुआ खेलते हुए धर दबोचा था. जिसके बाद सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरथल थाना प्रभारी अरुण कुमार को सस्पेंड कर दिया है.