सोनीपत: गोहाना के बुटाना गांव के पास हुए पुलिस मर्डर केस के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. इस हत्याकांड से जुड़े 6 में से 1 आरोपी को पुलिस पहले ही ढेर कर चुकी है, जबकि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब पुलिस बचे हुए चार आरोपियों की तलाश कर रही है.
आरोपी जींद और सोनीपत के बताए जा रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. साथ ही जल्द गिरफ्तारी का दावा भी कर रही है. बता दें कि आरोपियों में दो युवतियों के शामिल होने की भी बात कही जा रही है. वहीं पकड़े जाने के दौरान पुलिस पर हमला करने वाला अमित मारा जा चुका है.
गौरतलब है कि सोमवार देर रात बुटाना चौकी से गश्त पर निकले सिपाही रविंद्र और एसपीओ कप्तान सिंह की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद हमलावरों की तलाश को 8 टीम लगाई गई थी. जिस पर सीआईए-2 और साइबर सेल की टीम आरोपियों का पता लगाते हुए जींद पहुंची तो वहां बदमाशों से मुठभेड़ हो गई थी.
ये भी पढ़िए:दो सिपाहियों की हत्या का हरियाणा पुलिस ने ऐसे लिया 'बदला', जानें गोहाना एनकाउंटर की पूरी कहानी
जींद की अजमेर बस्ती में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें अमित नाम का आरोपी मारा गया था. वहीं जींद के रामनगर का रहने वाला संदीप पकड़ा गया था. मामले में भिवानी मोड़ जींद का विकास और तीन अन्य फरार हैं. पुलिस ने जांच करते हुए सभी 6 आरोपियों की पहचान कर ली. मामले में फरार 4 आरोपी जींद और सोनीपत जिले के बताए जा रहे हैं. जिसमें 2 युवतियों के शामिल होने की भी खबर है.
चाकू देखते ही हिंसक होता जाता था अमित
मुठभेड़ में मारा गया अमित वारदात करते हुए हिंसक हो जाता था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि उसने ही सबसे पुलिस कर्मियों पर वार किए थे और उसी ने इस दौरान सबसे ज्यादा वार किए, जिस वजह से दोनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं जब पुलिस भी उसे पकड़ने गई तो उसने तब भी काफी हिंसक होकर अचानक पुलिस टीम पर वार कर दिए थे. जिसमें सीआईए-2 प्रभारी अनिल कुमार और साइबर सेल प्रभारी प्रशांत बुरी तरह से घायल हो गए थे.