सोनीपत:सोनीपत में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. गन्नौर के नेशनल हाइवे 1 पर प्रशासन को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सोमवार देर रात साढ़े 77 लाख रुपए के साथ 4 लोगों को पकड़ा है.
महिंद्रा एक्ससीयूवी गाड़ी से पैसों की खेप बरामद
वाहनों की चेकिंग के दौरान एक महिंद्रा एक्ससीयूवी गाड़ी से पैसों की खेप बरामद हुई है. लेकिन पैसे को कहां ले जा रहे थे, ये पुलिस को नहीं पता चल पाया है. आपको बता दें कि पकड़े गए लोगों की पहचान पानीपत के रहने वाले हर्ष, ओमप्रकाश और अमन के अलावा गन्नौर के दीपक के रूप में हुई है.
पुलिस ने की कार से 77 लाख रुपए बरामद, देखें वीडियो ये भी जाने- हरियाणा में बीजेपी की अभी 12 सीटों पर फंसा है पेंच, राव इंद्रजीत और सीएम में कौन पड़ा अभी तक भारी ?
पुलिस ने चेंकिग के दौरान पकड़े साढ़े 77 लाख रुपये
पुलिस ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन के लिए रूटीन चेकिंग चल रही थी. रात करीब साढ़े 12 बजे एक कार को रोककर जब इसकी तलाशी ली गई तो इसमें से साढ़े 77 लाख रुपए मिले. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि वो दिल्ली में चांदनी चौक पर इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं.
पुलिस को नहीं मिले आरोपियों से संतोषजनक जवाब
सभी युवकों के बयान ले लिए गए हैं और वीडियोग्राफी करवा ली गई है. वहीं पूरे मामले में जब वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. सभी अधिकारी पूरे मामले में गहनता से जांच कर रहे हैं.