हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुरथल देह व्यापार खुलासे के बाद अब सोनीपत के इन रेस्टोरेंट पर भी पुलिस की रेड - सोनीपत अपराध की खबर

सोनीपत के मुरथल में बने ढाबों पर जिस्मफरोशी के मामलों का खुलासा होने के बाद अब गोहाना में छापेमारी की जा रही है. मंगलवार सुबह से पुलिस द्वारा कई होटल और रेस्टोरेंट पर रेड की गई है.

Gohana Police raid hotels
मुरथल देह व्यापार मामले के बाद अब सोनीपत के इन रेस्टोरेंट पर भी पुलिस की रेड

By

Published : Jul 13, 2021, 12:09 PM IST

सोनीपत: मुरथल ढाबे पर रेड के बाद अब गोहाना पुलिस ने कई रेस्टोरेंट पर रेड की है. पुलिस की इस छापेमारी के बाद रेस्टोरेंट मालिकों में हड़कंप मच गया. गोहाना पुलिस ने करीब 12 रेस्टोरेंट पर रेड की है.

बीती 8 जुलाई मुरथल के कई ढाबों पर सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर तीन विदेशी युवतियों समेत 12 युवतियों व तीन युवकों को देह व्यापार में गिरफ्तार किया था. सीएम फ्लाइंग के अफसरों को मुरथल में ढाबों पर वेश्यावृति और नशे का धंधा होने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद अब जिले के अन्य होटलों पर छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढे़ं:मुरथल देह व्यापार मामला: रूस, तुर्की, उज्बेकिस्तान से आती थी लड़कियां, एक रात की थी इतनी कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details