सोनीपत:कोरोना वायरस के खतरे के चलते हरियाणा सरकार के आदेश पर सोनीपत जिले में लॉकडाउन किया गया, लेकिन गोहाना में लॉकडाउन के बाद भी लोग सड़कों पर निकल आए. जिसके चलते पुलिस को खासी मसक्कत करनी पड़ी. पुलिस लोगों को वापस घर जाने के लिए कह रही है.
सड़कों पर आने वाली गाड़ियों को वापस भेजा जा रहा है. गोहाना में सुबह से ही सड़कों पर लोग उतर आए और बड़ी संख्या में दुकानें खोलनी शुरू कर दी. प्रशासन पहुंचने के बाद सभी दुकानों को बंद कराया गया और बाहर से प्राइवेट गाड़ियां जो सवारियां लेकर इधर-उधर चल रही थी, पुलिस ने सभी गाड़ियों का चालान भी काटे गए.