सोनीपत: जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने हथियार के बल पर लूट की घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने एक युवक से मोटरसाइकिल छीनी थी.
मिली जानकारी के अनुसार 21 मार्च को श्याम नामक युवक ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि तीन नामपता नामालूम युवक हथियार के बल पर खरखौदा बाइपास की सीमा से मेरी मोटरसाइकिल छिनकर ले गए हैं. पीड़ित श्याम ने खरखौदा पुलिस में वारदात की शिकायत दी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.