सोनीपत: 2 मई को दिनदहाड़े बाइक सवारों से 20 लाख रुपये की लूट (bike riders robbery case in sonipat) के मामले में सोनीपत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रशांत, हर्ष और सहदेव के रूप में हुई है. सोनीपत पुलिस ने तीनों आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश कर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि लूट का सरगना प्रशांत फुटबॉल का खिलाड़ी है.
सोमवार 2 मई को साईं बाबा मंदिर रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों से प्रशांत ने 20 लाख रुपये की लूट (Robbery From Bike Riders In Sonipat) को अंजाम दिया था. सड़क किनारे खड़े प्रशांत ने पहले तो बाइक सवार दो युवकों को रुकवाया और फिर उनपर अपने दो साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया. इसके बाद प्रशांत और उसके दोस्त बाइक सवार युवकों से पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में 20 लाख रुपये थे.
लूट के इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. सोनीपत पुलिस के मुताबिक प्रिंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सोनीपत के कई बैंकों के एटीएम में पैसे डालने का काम मिला है. जिसके 2 कर्मचारी सोनीपत के मुकीमपुर गांव के रहने वाले हैं. बाइक पर सवार होकर दोनों कर्मचारी सेक्टर12 की तरफ से आ रहे थे. तभी घात लगाए बैठे प्रशांत ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें प्रशांत अपने दोस्तों के साथ लूट की घटना को अंजाम देता दिखाई दे रहा है.
सोनीपत पुलिस के मुताबिक मुख्य सरगना प्रशांत फुटबॉल का खिलाड़ी है. फिलहाल प्रशांत निजी कंपनी में काम करता है. बाइक सवार कर्मचारियों ने लास्ट पेमेंट प्रशांत की कंपनी से उठाई थी. लिहाजा प्रशांत को सब पता था. प्रशांत ने ही पूरी रेकी की थी और उसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया. हर्ष और सहदेव ने प्रशांत का साथ दिया. सदर थाना प्रभारी दीप्ति गर्ग ने बताया कि लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे सात लाख 11 हजार रुपये बरामद हुए हैं. आरोपी सहदेव पर सदर थाने में पहले से ही 2 मामले दर्ज हैं. मुरथल के नीलकंठ ढाबे से तीनों को गिरफ्तार किया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP