सोनीपत:गोहाना पुलिस ने एनडीपीएस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 34 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी आरजे गांव लौट का रहने वाला है. गोहाना के महम रोड पर घूम रहा है जो कि साथ में कुछ नशे की चीजें ले रखी हैं.
पुलिस ने 34 ग्राम हेरोइन के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अजय को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर आरोपी के पास 34 ग्राम हीरोइन मिली. जिसके बाद उसको गिरफ्तार करके गोहाना न्यायालय में पेश किया. जिसके बाद इसे रिमांड पर लिया गया. 34 ग्राम हीरोइन की अगर बाजार की कीमत की बात करें तो 70000 से ₹100000 तक की है.
34 ग्राम हेरोइन बरामद हुई
गोहाना सिटी एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में नशा तस्कर घूम रहा है. पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान अजय गांव लाठ के रूप में हुई. उसके पास से 34 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. अजय को महम रोड से गिरफ्तार किया है. इसको न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया है और जनता से इस मामले में जांच कर रहे हैं कि ये हीरोइन कहां से लेकर आता है.
ये भी पढे़- भिवानी स्थित माता रामदुलारी मंदिर में नेत्रहीन विद्यार्थियों ने किया सुंदरकांड पाठ